
संस्थाएं
अर्हम् मंत्र प्रेक्षा से बने अर्हत्
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार प्रेक्षा ध्यान कल्याण वर्ष पर मासिक कार्यशाला प्रेक्षा प्रवाह - शांति और शक्ति की ओर के अंतर्गत मंत्र प्रेक्षा अर्हम विषय पर तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर द्वारा कार्यशाला का आयोजन समणी नियोजिका मधुरप्रज्ञाजी के सान्निध्य में आर्शीवाद भवन में किया गया। समणीजी ने कहा कि अर्हम सर्वोच्च सत्ता का प्रतीक है इसलिए अर्हम बीज मंत्र कहलाता है। समणी जी ने ज्योति केंद्र प्रेक्षा का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में ‘शासनश्री’ साध्वी बसंतप्रभाजी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक राज गुनेचा और सविता जैन, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष गणेश बोथरा आदि सदस्यों एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही।