अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान साधना शिविर सम्पन्न

संस्थाएं

बैंगलोर।

अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान साधना शिविर सम्पन्न

प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य में प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा बैंगलोर स्थित आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ चेतना सेवा केंद्र में आठ दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान साधना शिविर आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में सानंद सम्पन्न हुआ। इस शिविर में बैंगलोर के अतिरिक्त दिल्ली, भुवनेश्वर, सेलम, वैलुर, चेन्नई, गुवाहाटी एवं सकलेशपुर से कुल 60 शिविरार्थियों ने पंजीकरण कराया। शिविर के समापन अवसर पर सभी शिविरार्थियों ने सामूहिक रूप से प्रेक्षा गीत का संगान किया।
चेतना केंद्र के सुरम्य वातावरण में आयोजित इस शिविर में प्रेक्षाध्यान, आसन-प्राणायाम, शरीर विज्ञान, कायोत्सर्ग, अनुप्रेक्षा, समताल श्वास-प्रेक्षा, योगिक क्रियाएं, गमन योग, अर्हम् न्यास आदि का व्याख्यात्मक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया गया। साथ ही अर्हम् जप, मंगल भावना एवं जिज्ञासा समाधान का विशेष क्रम भी चला। प्रशिक्षण का दायित्व साध्वी संयमलता जी, साध्वी मार्दवश्री जी, साध्वी मनीषाश्री जी एवं साध्वी रौनकप्रभाजी ने निभाया, वहीं प्रेक्षा प्रशिक्षक एवं साउथ कोऑर्डिनेटर वीणा बैद ने शिविर संचालन का उत्तरदायित्व सम्हाला। योगाभ्यास, आसन और प्राणायाम का प्रशिक्षण प्रेक्षा प्रशिक्षक विनोद राठौड़ ने एवं ध्यान अभ्यास का प्रशिक्षण छतर सिंह मालू ने दिया। इसके अतिरिक्त एकाग्रता एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु एक्टिविटी गेम्स भी आयोजित किए गए। आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के रिकॉर्डेड प्रवचनों की श्रृंखला भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शिविर के द्वितीय दिवस तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर एवं ATDC के सहयोग से सभी शिविरार्थियों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर परीक्षण भी कराया गया।
शिविर के समापन अवसर पर साध्वी संयमलता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर के इन आठ दिनों में आपने जो कुछ सीखा है, उसे यहाँ छोड़कर न जाएं, बल्कि निरंतर अभ्यास द्वारा अपने जीवन में उतारें। तदुपरांत कई शिविरार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। साउथ कोऑर्डिनेटर एवं शिविर संचालन समिति की संयोजिका वीणा बैद ने टीम के समर्पित सहयोग को शिविर की सफलता का आधार बताया। उन्होंने प्रेक्षा फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि बैंगलोर में आयोजित शिविरों में भागीदारी बढ़ना इस बात का प्रतीक है कि आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी का यह अवदान निरंतर प्रगति कर रहा है।
प्रेक्षा प्रशिक्षक विनोद राठौड़ ने कहा कि सभी शिविरार्थियों ने पूरे शिविर के दौरान अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया, जो उनकी आंतरिक रुचि का प्रतीक है। समापन सत्र में चेतना केंद्र अध्यक्ष ललित मांडोत ने शिविर आयोजन में चेतना केंद्र की सहभागिता पर हर्ष व्यक्त किया तथा आगे भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिविर व्यवस्था सहयोगी भंवरलाल मांडोत का सम्मान किया गया। मुमुक्षु भाई मनोज कुमार संकलेचा का भी प्रेक्षा फाउंडेशन टीम द्वारा अभिनंदन किया गया। सभी शिविरार्थियों को प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। उपाध्यक्ष मदनलाल बरमेचा एवं मंत्री लादुलाल बाबेल भी उपस्थित रहे। संचालन प्रेक्षा प्रशिक्षक छतर सिंह मालू ने किया।