
संस्थाएं
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का हुआ आयोजन
साध्वी पावनप्रभाजी के सान्निध्य में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। बेंगलुरु से वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक डालमकुमार सेठिया के निर्देशन में रेणु कोठारी ओर पूजा गुगलिया ने सुन्दर ओर प्रभावशाली प्रशिक्षण दिया। प्रेक्षाध्यान का परिचय, आधार, अंग, निष्पति और शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक बल के बारे में बताया गया। कायोत्सर्ग ओर श्वास प्रेक्षा का आध्यात्मिक और साइंटिफिक दृष्टिकोण को समझाते हुए प्रैक्टिकल प्रयोग भी करवाया।
कार्यशाला में 70 साधकों के साथ ज्ञानशाला के बच्चों की अच्छी उपस्थिति रही। सभी ने प्रेक्षाध्यान के प्रति अपनी रुचि जताई तथा प्रेक्षाध्यान को अपने जीवन का एक अंग बनाने का संकल्प भी लिया।
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये साध्वी पावनप्रभाजी ने कहा आचार्य तुलसी एवम् आचार्य महाप्रज्ञजी का एक महत्वपूर्ण अवदान प्रेक्षाध्यान हमें अपने आपको देखने के लिए प्रेरित करता है। हम कायोत्सर्ग और श्वास प्रेक्षा के द्वारा अपनी जीवन शैली को बदल सकते है, अपने विचारों को पवित्र कर सकते हैं। साध्वी श्री के सान्निध्य में पच्चीस बोल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। तेरापंथ सभा होसकोटे के अध्यक्ष धर्मीचंद धोका ने आभार ज्ञापन किया।