
संस्थाएं
दीक्षार्थी मंगलभावना समारोह
साउथ हावड़ा। मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में दीक्षार्थी मुमुक्षु भाविका नाहटा का मंगलभावना समारोह का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, साउथ हावड़ा द्वारा तेरापंथ भवन में किया गया। मुनिश्री ने कहा कि दीक्षा आत्मजागरण का मार्ग है – असत से सत, अहं से अर्हं की यात्रा। तेरापंथ की दीक्षा का अर्थ है पूर्ण समर्पण और अहंकार का विसर्जन। मुनि कुणाल कुमार जी ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। दीक्षार्थी भाविका नाहटा ने संयम जीवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरु चरणों में समर्पित होने को अपना सौभाग्य बताया। मंगलभावना क्रम में सभा अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, तेयुप अध्यक्ष आदेश चोरडिया, शशि नाहर आदि ने अपने विचार रखे। महिला मंडल द्वारा मंगलभावना गीत प्रस्तुत किया गया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री बसंत पटावरी ने किया एवं संचालन मुनि परमानंद जी ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।