व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद।

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का हुआ आयोजन

हैदराबाद। आशीर्वाद वैली, हैदराबाद में साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में "कैसे करें वीतराग पथ की ओर प्रस्थान" विषय पर व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन तेयुप हैदराबाद द्वारा किया गया। साध्वी मयंकप्रभा जी और साध्वी मेरुप्रभा जी ने धर्ममय जीवन की प्रेरणा दी। कार्यशाला में साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ने अपने जीवन के प्रारंभिक साध्वी जीवन के अनुभव साझा करते हुए विनम्रता और वीतराग पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। मुमुक्षु साधना ने अपनी जीवन यात्रा साझा करते हुए संयम मार्ग को अपनाने की प्रेरणा दी। तेयुप के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य जनों ने मुमुक्षु साधना का अभिनंदन किया। संचालन साध्वी दक्षप्रज्ञा जी ने किया।