
संस्थाएं
पर्यावरण दिवस का हुआ आयोजन
अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा श्री अरविंदो विद्या मंदिर, बीरूबाड़ी में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। आचार संहिता का वाचन और स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष बजरंगलाल बैद ने प्रस्तुत किया। अणुविभा के असम-त्रिपुरा प्रभारी छत्तर सिंह चौरड़िया ने कहा कि अणुव्रत छोटे-छोटे नियमों का पिटारा है, जिनका पालन करके संयम के द्वारा हर समस्या का समाधान संभव है। अध्यक्ष बैद ने कहा कि अणुव्रत के नियम देखने में छोटे लगते हैं, परंतु उनकी व्यापकता सार्वभौमिक है।
उन्होंने अपव्यय से बचने की आवश्यकता पर बल देते हुए जल, बिजली आदि संसाधनों के संरक्षण का आग्रह किया। सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर प्रदर्शनी और भाषण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का सम्मान अणुव्रत के असमिया साहित्य के माध्यम से किया गया। साथ ही अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ और पौधारोपण भी किया गया। इसके पश्चात बच्चों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई।