
संस्थाएं
मुमुक्षु मंगल भावना समारोह
हिरियुर। बालोतरा निवासी एवं उत्तर कर्नाटक गंगावती प्रवासी स्व. प्रकाशचंद बांठिया व किरण बांठिया की सुपुत्री साधना बांठिया की समणी दीक्षा 3 सितंबर 2025 को पूज्यप्रवर के कर कमलों से कोबा, अहमदाबाद में होने जा रही है। मुमुक्षु साधना बांठिया का अभिनंदन समारोह तेरापंथी सभा हिरियुर द्वारा स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से हुई। सभा अध्यक्ष जयंतीलाल चौपड़ा ने मुमुक्षु साधना बांठिया का स्वागत करते हुए उन्हें मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। महासभा कार्यसमिति सदस्य तेजराज चौपड़ा ने मुमुक्षु बहन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
मुमुक्षु बहन साधना बांठिया ने अपने वक्तव्य में बताया कि कैसे उनके भीतर वैराग्य का बीज अंकुरित हुआ और इस आध्यात्मिक यात्रा में उन्हें किन-किनका सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने उपस्थित श्रावक समाज से निवेदन किया कि वे सदैव यह भावना मन में रखें कि “कब मेरे कर्मों का ऐसा उदय हो कि मैं भी संयम पथ पर अग्रसर हो जाऊँ।” इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा शिल्पा बोकड़िया, विकास बोकड़िया, तनिष्क बोकड़िया, प्रीति बोकड़िया, पार्थ बोकड़िया आदि भाई-बहनों ने गीतिका एवं वक्तव्य के माध्यम से मुमुक्षु बहन के प्रति मंगलभावनाएं प्रकट कीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के मंत्री देवराज चौपड़ा ने किया।