
संस्थाएं
फोरम का 16वां स्थापना दिवस समारोह
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली ने बहुश्रुत मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में 16वां स्थापना दिवस ओसवाल भवन, विवेक विहार में हर्षोल्लास से मनाया। मुख्य अतिथि विधायक संजय गोयल एवं श्रीराम अटल (प्रदेश संयोजक, बीजेपी राजस्थान प्रकोष्ठ, दिल्ली) रहे। मंगलाचरण व टीपीएफ गीत के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। टीपीएफ दिल्ली अध्यक्ष एडवोकेट कविता बरड़िया ने स्वागत भाषण में 'SHINE' कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रवास व्यवस्था समिति दिल्ली के अध्यक्ष के. एल. जैन ने टीपीएफ की सतत सेवाओं की सराहना की। टीपीएफ फाउंडर सदस्य संपतमल नाहटा ने टीपीएफ के विविध आयामों—स्वास्थ्य, शिक्षा, अध्यात्म, नेटवर्किंग—पर प्रकाश डाला। जया राखेचा ने संस्था की यात्रा साझा की, वहीं संजय चोरड़िया ने पूर्व अध्यक्ष के रूप में गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
एनईसी मेंबर श्रैणिक जैन ने शिक्षा और AMKC के कार्यों की जानकारी दी, जबकि अंकित श्यामसुखा ने SHINE गतिविधियों की जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष श्रील लुंकर ने स्वास्थ्य और शिक्षा में योगदान बताया। आनंद बुच्चा, क्रांति बरड़िया, राजेन्द्र सिंघी, सरोज सिपानी आदि गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और शुभकामनाएँ दीं। विशेष अतिथि संजय गोयल व श्रीराम अटल ने जैन समाज की सेवाओं की सराहना की। मुनि उदित कुमार जी ने संस्था को समाजहित में कार्यरत रहने का आशीर्वाद प्रदान किया। गौतम डुंगरवाल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु कोठारी एवं एडवोकेट रीमा जैन ने किया।