नामकरण संस्कार

विविध

गंगाशहर

नामकरण संस्कार

गंगाशहर
गंगाशहर निवासी संजय-अरुणा रांका के नवजात पुत्ररत्न का नामकरण संस्कार, जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अभातेयुप संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया व देवेंद्र डागा ने विधिपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम करवाया। इस कार्यक्रम में विपिन बोथरा, कमलेश रांका और किशोर मंडल साथी रौनक चोरड़िया भी सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।