
संस्थाएं
शैक्षणिक प्रतिभा
सुजानगढ़। जैन तेरापंथ समाज को गौरवान्वित करते हुए शुभ बैद (हैप्पी) ने GAT-B (M.Sc. Biotechnology Entrance Exam) में जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर अप्रतिम सफलता अर्जित की है। शुभ बैद सुजानगढ़ निवासी एवं वर्तमान में फलोदी, राजस्थान प्रवासी पवन बैद व नीतू बैद के सुपुत्र तथा स्वर्गीय बाबूलाल बैद एवं सीमा देवी बैद के पौत्र हैं। वे अपनी इस सफलता का श्रेय देव, गुरु, धर्म के प्रताप एवं नियमित, केंद्रित और अनुशासित अध्ययन को देते हैं। उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर समस्त समाज, परिजनों एवं शिक्षकों में हर्ष का वातावरण है। अखिल भारतीय तेरापंथ टाइम्स परिवार की ओर से शुभ बैद को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।