नामकरण संस्कार

विविध

पूर्वांचल कोलकाता।

नामकरण संस्कार

पूर्वांचल कोलकाता। मोहित संचेती (सुपुत्र पवन संचेती – सुमन देवी संचेती) एवं बौछरा एडियाई के पुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से मोहित संचेती के निवास स्थान, साउथ अफ्रीका में जूम मीटिंग से संपादित किया गया। जैन संस्कारक महेंद्र दुगड़, पंकज आंचलिया एवं विनोद सुराना ने नामकरण का कार्यक्रम सपंन्न करवाया।