प्राथमिक उपचार कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर।

प्राथमिक उपचार कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स फिजिकल मिशन इमपावरमेंट के अंतर्गत आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार विषयक कार्यशाला का आयोजन आर्यन मार्केटिंग परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने अभातेयुप से पधारे प्रशिक्षक राकेश दक, आर्यन मार्केटिंग के मालिक राकेश पोखरणा तथा समस्त कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रशिक्षक राकेश दक ने जलने, रक्तस्राव एवं चोकिंग जैसी आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार की उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते उचित प्राथमिक उपचार दिया जाए, तो गंभीर परिस्थितियों में भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों एवं अनुभवों के माध्यम से प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर परिषद् के पदाधिकारी, किशोर मंडल एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में राकेश दक एवं हेमंत पटावरी का जैन पट्ट से सम्मान किया गया। आर्यन मार्केटिंग की टीम और प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मंत्री संजय भटेवरा ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।