अस्थि परामर्श शिविर का आयोजन

संस्थाएं

रायपुर।

अस्थि परामर्श शिविर का आयोजन

रायपुर। तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, रायपुर के माध्यम से एक दिवसीय अस्थि परामर्श शिविर का आयोजन रायपुर स्थित ATDC में अहमदाबाद के प्रसिद्ध अस्थि विशेषज्ञ डॉ धीरज मरोठी जैन की ओपीडी उपलब्ध कराते हुए किया। इस शिविर का लाभ 29 जनों द्वारा लिया गया। तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने परिषद् की ओर से डॉ मरोठी स्वागत अभिनन्दन किया। परामर्श शिविर में लैब में कार्यरत सहायकों का योगदान रहा।