स्मार्ट बोर्ड का अनावरण

संस्थाएं

दिल्ली।

स्मार्ट बोर्ड का अनावरण

दिल्ली। अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आचार्य तुलसी सर्वोदय बाल विद्यालय की कक्षा में स्मार्ट बोर्ड लगवाने का कार्य ए बी सी एल इंफ़्रास्ट्राचकर प्राइवेड लिमिटेड (जोधराज बैद) के आर्थिक सौजन्य से सम्पूर्ण हुआ। बोर्ड के अनावरण जोधराज बैद द्वारा किया गया। इस शु भ अवसर पर दिल्ली समिति के अध्यक्ष मनोज बरमेचा, कमल सेठिया, कल्पना सेठिया, संजय कुमार की उपस्थिति रही। आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत स्कूल के बच्चों ने बैंड वादन एवं तिलक लगा कर किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल मनदीप कुमार ने अणुव्रत समिति तथा जोधराज बैद के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया।