
संस्थाएं
हरित सोच के साथ स्वच्छ भविष्य की ओर एक कदम
छत्रपति संभाजीनगर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई अणुव्रत वाटिका (राधा मोहन कॉलोनी) में "हरित सोच - स्वच्छ भविष्य" की भावना के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में ऐरण्ड, नीम, ऐलोवेरा आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति की अध्यक्षा रूपा धोका, मंत्री सुनीता सेठिया, सदस्य गण तथा राधा मोहन कॉलोनी की अध्यक्ष सुनीता एवं संजीव गणोरकर सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी ने दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक एसी (Air Conditioner) का उपयोग न करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सूरजबाई चंडालिया की विशेष उपस्थिति रही। अंत में समिति ने सभी उपस्थितजनों एवं कर्मचारियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।