तेरापंथ-मेरापंथ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

साउथ कोलकाता।

तेरापंथ-मेरापंथ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में तेरापंथ-मेरापंथ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन साउथ कोलकाता श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा तेरापंथ भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा— "जैन धर्म का नवीनतम और संगठित संस्करण तेरापंथ है, जिसके संस्थापक आचार्य श्री भिक्षु हुए। यह कार्यशाला तेरापंथ को और अधिक गहराई व व्यापकता से जानने का माध्यम बनेगी। सभी प्रतिभागियों के लिए मंगलकामनाएं।' साउथ कोलकाता सभा के अध्यक्ष बिनोद कुमार चोरड़िया ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। महासभा के कोषाध्यक्ष मदन मरोठी ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं, जबकि उपासक प्राध्यापक निर्मल नौलखा ने कार्यशाला की उद्देश्यपरक जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी ने किया।