आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ

संस्थाएं

अहमदाबाद।

आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप अहमदाबाद द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का शुभारंभ अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि से हुआ। इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम पवन माण्डोत, उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश मेहता, महामंत्री अमित नाहटा, संगठन मंत्री अमित सेठिया, प्रायोजक माण्डोत परिवार के सदस्यगण, अरविंद गोठी, तेयुप अहमदाबाद के अध्यक्ष पंकज घीया, मंत्री जयकुमार छाजेड़, अभातेयुप परिवार, स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण सहित अहमदाबाद की युवाशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही।