रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद।

रक्तदान शिविर का आयोजन

हैदराबाद। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर, तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद ने अविनाश कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संयुक्त प्रयास से कॉलेज की सिकंदराबाद शाखा में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया, जिसमें कुल 34 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जैन माइनॉरिटी फेडरेशन (तेलंगाना शाखा) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना राज्य अल्पसंख्यक आयोग के समिति सदस्य हिमांशु बाफना एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ. लहरी सागी ने शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। प्राचार्या ने स्वयं रक्तदान कर एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया और कॉलेज के छात्रों एवं कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर का प्रबंधन जननी ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्ष एल. लक्ष्मी रेड्डी भी शिविर में उपस्थित थीं और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तेयुप हैदराबाद के अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मेगा रक्तदान शिविरों का उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे एक नियमित आदत के रूप में विकसित करना है। तेयुप मंत्री अनिल दूगड़ ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन, ब्लड बैंक टीम, सभी रक्तदाताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) के संयोजक मनोज जैन ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।