
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
अमराईवाड़ी ओढव। तेरापंथ युवक परिषद अमराईवाड़ी ओढव के सत्र 2025-26 के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह टीपीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि रजनीश कुमारजी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से सिंघवी भवन में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की विधिवत शुरुआत मुनिश्री के नमस्कार मंत्रोच्चार से हुयी। संस्कारक दिनेश टुकलिया और पंकज डांगी ने जैन संस्कार विधि से शपथ विधि सम्पादित करवाई। तेयुप साथियों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सज्जनलाल सिंघवी ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक पगारिया को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। तत्पश्चात तेयुप अध्यक्ष अशोक पगारिया ने अपनी टीम की घोषणा कर उन्हें शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अमराईवाड़ी के शाखा प्रभारी कुलदीप नवलखा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पूरी कार्यकारिणी टीम को उनके नए कार्यकाल की बधाई दी। मंत्री हेमंत पगारिया ने तेयुप अमराईवाडी के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। साध्वी काव्यलता जी द्वारा प्राप्त पत्र का वाचन सभा मंत्री निर्मल जैन ने किया। सभा अध्यक्ष नवरत्न चिप्पड़, मेवाड़ मंडल अध्यक्ष रमेश पगारिया, सज्जन सिंघवी, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया, मंत्री वंदना पगारिया, चंदनमल ओस्तवाल, दिनेश चंडालिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को नए कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन मंत्री हेमंत पगारिया ने किया।