
संस्थाएं
सप्तम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर व आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स का शुभारंभ
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में, तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर द्वारा सप्तम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल्स का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्रोच्चार से की गई। संस्कारक राकेश दुधोड़िया, विकास बांठिया, धीरज भादानी, संपत चावत, लाभेश कांसवा ने विविध मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम को निष्पादित करवाया। अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि तेयुप विजयनगर द्वारा स्थापित यह सातवां डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल समाज के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने अपने वक्तव्य में तेयुप विजयनगर के प्रति शुभकामनाऍं सम्प्रेषित करते हुए कहा कि रियायती दरों पर किए गए परीक्षण जरूरतमंदों की सहायता करते हैं।
मुख्य अतिथि अभातेयुप के अभूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा कि परिषद द्वारा सात-सात एटीडीसी का संचालन विजयनगर की विशिष्टता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब बड़े लक्ष्य लेकर कार्य करना चाहिए। अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने उपस्थित तेयुप साथियों से आह्वान किया कि विजयनगर में एक अस्पताल के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उद्घाटनकर्ता शायर मालू ने तेयुप विजयनगर को मानव सेवा हेतु प्रेरक एवं स्थायी गतिविधियों के लिए बधाई प्रेषित करते हुए अपने वक्तव्य से सभी को उत्साहित किया। संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं उद्घाटनकर्ता हीरालाल मालू ने सभी का उत्साहवर्धन किया। अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा ने तेयुप विजयनगर के प्रत्येक सदस्य के श्रम और लगन की सराहना की।
एटीडीसी के राष्ट्रीय सहप्रभारी आलोक छाजेड़, आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल के राष्ट्रीय प्रभारी विकास बोथरा एवं राष्ट्रीय सहप्रभारी अमित दक, शाखा प्रभारी रोहित कोठारी, सभा अध्यक्ष मंगल कोचर एवं महिला मंडल अध्यक्षा मंजू गादिया ने परिषद को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। तेयुप विजयनगर के निवर्तमान अध्यक्ष एवं एटीडीसी प्रभारी राकेश पोखरणा, तेयुप विजयनगर के पूर्व अध्यक्ष एवं बेंगलुरु की अन्य परिषदों से पधारे पदाधिकारियों ने भी बधाई प्रेषित की। पधारे हुए सभी दानदाताओं, अतिथियों, आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल की संचालिका तारा देवी, लोकेश, मंजू युग देरासरिया एवं एटीडीसी स्टाफ का परिषद परिवार द्वारा सम्मान किया गया। प्लैटिनम, गोल्डन, सिल्वर एवं सहप्रायोजक परिवारजन, तेयुप विजयनगर प्रबंध मंडल, पूर्व अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, परिषद परिवार तथा श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन संस्कारक राकेश दुधोड़िया द्वारा मंगल पाठ से किया गया। अंत में मंत्री संजय भटेवरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।