गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

बेंगलुरु

गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के 29वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद्, बेंगलुरु की प्रतिष्ठित भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा द्वारा संकलित भक्ति गीत संग्रह 'प्रज्ञा संगीत सुधा' का विमोचन शांतिनगर, बेंगलुरु में डॉ. मुनि श्री पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। डॉ. मुनि श्री पुलकित कुमार जी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि 'इस संग्रह में गुरुभक्ति, जैन दर्शन और जीवन मूल्यों से जुड़े गीत आत्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे।' समारोह में मंडली द्वारा गुरुदेव श्री तुलसी को गीतिका के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु के अध्यक्ष विमल धारीवाल ने इसे अपने कार्यकाल का सौभाग्य बताया और मुनि श्री के सान्निध्य के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
विमोचन कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मंत्री विनोद छाजेड़, वरिष्ठ उपासक डालमचंद नौलखा, अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोकरणा, प्रज्ञा संगीत सुधा के सदस्य, परिषद् सदस्यगण, महिला मंडल अध्यक्षा ऋजु डूंगरवाल, अणुव्रत समिति के नव-निर्वाचित अध्यक्ष सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच संचालन करते हुए संयोजक रोहित कोठारी ने पूर्व संयोजकों एवं वर्तमान सदस्यों के योगदान का उल्लेख कर आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष धारीवाल ने सभी प्रायोजकों व श्रद्धालुजनों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।