
संस्थाएं
गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन
शिवकाशी तेरापंथ सभा एवं महिला मंडल के तत्वावधान में, डागा निवास पर मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी का 29वां महाप्रयाण दिवस श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया। कार्यक्रम का शीर्षक था 'मानवता के मसीहा आचार्य श्री तुलसी', जिसमें श्रद्धालु उनके जीवन के कुछ अद्भुत प्रसंगों से परिचित हुए। आचार्य श्री तुलसी द्वारा दीक्षित मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ने अपने अनुभवों और घटनाओं के माध्यम से 'तुलसी गाथा' का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। मुनिवृंद के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 60 से 65 श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रातः काल की वेला में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला 'मैत्री के रंग, प्रेक्षाध्यान के संग' में मुनि हिमांशु कुमार जी ने प्रेक्षाध्यान का सुंदर प्रयोग करवाया। मुनि हेमंत कुमार जी ने विषय पर अपने भावपूर्ण विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ के साथ हुआ।