गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

कांटाबांजी

गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

अभातेममं के निर्देशानुसार आचार्य तुलसी महाप्रयाण दिवस को विसर्जन दिवस कार्यशाला के रूप में स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र एवं तुलसी अष्टकम के संगान के साथ हुआ। महिला मंडल की अध्यक्षा आशा जैन ने आचार्य श्री तुलसी के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए उनके महान व्यक्तित्व और कर्तृत्व पर प्रकाश डाला। महिला मंडल द्वारा गुरुदेव तुलसी के जीवन-दर्शन पर आधारित एक सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित सभी बहनों ने सराहा। कार्यक्रम के अगले चरण में विसर्जन दिवस के अवसर पर नारीशक्ति से संबंधित संकल्प दिलवाए गए। इसके साथ ही 'प्रेक्षा प्रवाह: शक्ति एवं शांति की ओर' शीर्षक के अंतर्गत कार्यशाला 'मंत्र प्रेक्षा-अर्हम' का आयोजन भी विशेष रूप से किया गया। महिला मंडल की सदस्य पूजा जैन ने अर्हम मंत्र का जाप कराया और इसके अर्थ को सरल भाषा में समझाया। 'Zero से Hero' बनने की प्रेरणा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प, सकारात्मक सोच, सहयोग की भावना और सबसे महत्वपूर्ण — धैर्य, ये चार गुण हों तो व्यक्ति का भौतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास निश्चित है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं में धैर्य की कमी को वर्तमान समय की प्रमुख चुनौती बताया। संचालन रितु जैन ने किया और आभार ज्ञापन श्वेता जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला में लगभग 18 बहनों की उपस्थिति रही।