गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

साउथ हावड़ा

गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा द्वारा गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के 29वें महाप्रयाण दिवस पर धम्म जागरण का आयोजन नेमचंद बाबूलाल अजीत दुगड़ के निवास स्थान पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा किया गया। इसके पश्चात शनिवारीय सामायिक के अंतर्गत अर्हंत वंदना तथा तेरापंथ प्रबोध का संगान किया गया। श्रद्धा और समर्पण के साथ भजनों की प्रस्तुति युवाओं सहित पारिवारिक जनों द्वारा भेंट की गई। भजनों के माध्यम से गुरुदेव तुलसी के जीवन, दर्शन और अणुव्रत आंदोलन को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में युवक परिषद के सदस्यों सहित पारिवारिक जनों की उपस्थिति रही। अमित बेगवानी ने एवं परिवार की ओर से बाबूलाल दुगड़ ने आभार व्यक्त किया।