गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

कोयंबत्तूर

गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, कोयम्बतूर ने आचार्य श्री तुलसी के 29वें महाप्रयाण दिवस को विसर्जन दिवस के रूप में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी अष्टकम के द्वारा की गई। अध्यक्ष मंजू सेठिया ने उपस्थित बहनों का स्वागत व अभिनन्दन किया। बहन रुपकला भंडारी ने गुरुदेव तुलसी के अवदानों के बारे में बताते हुए कहा कि गुरुदेव तुलसी का नारी जाति के उत्थान में बहुत उपकार है। केंद्र द्वारा निर्देशित विसर्जन संकल्पों के साथ बहनों ने गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सुमन सुराणा ने किया।