
संस्थाएं
गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन
गणाधिपति, युगप्रधान आचार्य श्री तुलसी के 29वें महाप्रयाण दिवस (विसर्जन दिवस) के उपलक्ष्य में 'एक शाम तुलसी के नाम' भजन संध्या का भव्य आयोजन साध्वी पुण्ययशा जी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, हनुमंतनगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के पावन मंत्रोच्चार से हुई। इसके पश्चात राजराजेश्वरीनगर से पधारे गायक देवेंद्र नाहटा एवं गुलाब बांठिया तथा हनुमंतनगर से मोहित दक व महाश्रमण सुर संगम भजन मंडली के सदस्यों द्वारा गुरुदेव तुलसी को समर्पित अनेक भावपूर्ण भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इन गीतों के माध्यम से आचार्य तुलसी को अपनी भावांजलि अर्पित की।
साध्वी पुण्ययशा जी ने भी भावगर्भित गीतिका का संगान कर श्रद्धा के स्वर में अपनी भावना व्यक्त की। इस सफल आयोजन को साकार रूप देने में सभा अध्यक्ष गौतम दक, सभा मंत्री हेमराज मांडोत, महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष मंजू दक, परिषद अध्यक्ष कमलेश झाबक, किशोर मंडल संयोजक जिंनेश धोका, सहसंयोजक नीव चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन सन्नी रांका ने किया तथा अंत में परिषद मंत्री संदीप चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविका समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।