गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर

गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के 29वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर द्वारा भव्य भक्ति संध्या एवं नूतन सातवीं आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर तथा आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल के दानदाताओं के सम्मान का कार्यक्रम कासिया भवन ऑडिटोरियम, विजयनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नवकार मंत्र के मंत्रोच्चार से हुआ, तत्पश्चात विजय स्वर संगम द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। सूरत से समागत सुप्रसिद्ध भजन गायिका अभिलाषा बांठिया ने अपने भावपूर्ण और मधुर भजनों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को भक्ति में सराबोर कर दिया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों व दानदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा एटीडीसी अनुदानकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने बताया कि यह सातवां डायग्नोस्टिक सेंटर, बेंगलुरु समाज एवं तेयुप विजयनगर के समर्पण का प्रतीक है। इस अवसर पर अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने तेयुप विजयनगर को रिकॉर्ड सातवीं एटीडीसी इकाई प्रारंभ करने पर हार्दिक बधाई दी और बेंगलुरु के दानदाताओं के संघीय समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद परिवार, विजयनगर तेरापंथ सभा अध्यक्ष मंगल कोचर एवं उनकी टीम, तेयुप प्रबंध मंडल, तेयुप पूर्व अध्यक्षगण, कार्यकारिणी सदस्यगण, प्रायोजक परिवार, एवं विजयनगर-बेंगलुरु समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।