
संस्थाएं
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट- 2025 का आयोजन
गुवाहाटी। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी (अणुविभा) द्वारा आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट–2025 का जिला स्तरीय कार्यक्रम अणुव्रत समिति, गुवाहाटी के तत्वावधान में तेरापंथ धर्मस्थल में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का मुख्य विषय था — 'संविधान की धार, मर्यादाओं का हो आधार', जिसमें निबंध, कविता, चित्रकला, भाषण व गायन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने सहभागिता की कार्यक्रम में गुवाहाटी के 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि कामरूप जिले की 8 से अधिक प्रमुख स्कूलों के स्कूल स्तरीय विजेता विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा हेतु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत वाचन से हुआ, जिसमें समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बजरंगलाल डोसी व अन्य सदस्य शामिल हुए। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन असम-त्रिपुरा प्रभारी छत्तरसिंह चौरड़िया ने किया। अध्यक्ष बजरंग बैद ने बच्चों, शिक्षकों और परिजनों का स्वागत किया। प्रतियोगिता प्रभारी रंजू बड़ड़िया ने ACC की जानकारी दी। निर्णायक मंडल में सीए रतनलाल अग्रवाल, पुष्पा सोनी, राहुल अग्रवाल, विनोद शर्मा एवं विनीत चिंडालिया शामिल थे, जिनका सम्मान साहित्य भेंट कर किया गया। विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुमिता बरड़िया और राखी बैंगानी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मंत्री संजय चौरड़िया ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं संघीय संस्थाओं का पूर्ण सहयोग रहा।