
संस्थाएं
'गुड फ्लावर्स नीड गुड शावर' कार्यशाला का आयोजन
साध्वी उदितयशा जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों, प्रशिक्षिकाओं और अभिभावकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ विद्यालय, माधावारम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ माधावराम ट्रस्ट, चेन्नई द्वारा किया गया। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में कहा - बच्चे दूध की तरह होते हैं, उन्हें जैसा माहौल मिलता है, वे वैसे ही ढल जाते हैं। यदि उन्हें सही संस्कारों की खाद मिले तो वे दूध से दही की तरह जम जाते हैं, और यदि गलत संस्कार मिले तो दूध में नींबू की तरह फट सकते हैं। साध्वी संगीतप्रभा जी ने ज्ञानार्थियों से तत्व संबंधी प्रश्न पूछे, जिनका ज्ञानार्थियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। साध्वी भव्ययशा जी ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को ABCD से tackle करना चाहिए। उन्होंने ज्ञानार्थियों को रोचक गेम्स खिलाए और योग करवाया। साध्वी शिक्षाप्रभा जी ने कायोत्सर्ग करवाया। कार्यशाला में लगभग 60 ज्ञानार्थी, 25 प्रशिक्षिकाएँ एवं अन्य धर्मप्रेमी श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। विजेताओं को श्री जैन श्वेतांबर माधावरम ट्रस्ट की ओर से पुरस्कृत किया गया तथा ज्ञानार्थियों को मासिक उपहार श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष अशोक खतंग, माधावरम ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष घीसूलाल बोहरा, ज्ञानशाला प्रभारी राजेश सांड, सुरेश रांका, प्रवीण सुराणा एवं श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी संगीतप्रभा जी ने किया।