
विविध
पाणिग्रहण संस्कार
उदयपुर। आनन्द कुमार वया की सुपुत्री अदिति का शुभ विवाह शशिकांत लिखामावत के सुपुत्र पार्थ के संग तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अंतर्गत मुख्य संस्कारक सुबोध दुगड़, सहयोगी पंकज भंडारी एवं मनोज लोढ़ा द्वारा पूर्ण विधि विधान सम्पन्न करवाया गया। ज्ञातव्य हो कि वर-वधु दोनों के ही परिवार तेरापंथ समाज से नहीं होते हुए भी विवाह संस्कार जैन संस्कार विधि से आयोजित करने के लिए सहमति प्रदान की।