तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सोलहवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

हिमायतनगर

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सोलहवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) का 16वां स्थापना दिवस समारोह तेरापंथ भवन, हिमायतनगर में श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ TPF टीम द्वारा मंगलाचरण से हुआ। कोषाध्यक्ष अर्हम बेंगाणी ने स्वागत वक्तव्य देते हुए TPF के उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी दी। तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुशील संचेती ने संस्थान के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना व्यक्त की। राष्ट्रीय सह मंत्री मोहित बैद ने 'SHINE' मॉडल की व्याख्या करते हुए युवाओं को सक्रियता के लिए प्रेरित किया। ऑर्गनाइजेशन एंड डेवलपमेंट चेयरमैन ऋषभ दुगड़ ने TPF की गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ने अपने उद्बोधन में संस्था के समर्पण भाव की सराहना की और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा दी।
साध्वी मयंकप्रभा जी ने सामाजिक उत्तरदायित्व की चर्चा की, वहीं साध्वी मेरुप्रभा जी ने एक भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में 16 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रेरणादायक वीडियो दिखाया गया। इसके बाद साउथ ज़ोन अवॉर्ड्स वितरित किए गए, जिसमें हैदराबाद को 'शाइनिंग स्टार' अवॉर्ड प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट योगदान के लिए TPF सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। राष्ट्रीय टीम और स्थानीय टीम से अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मोहित सेठिया व डॉ. तुषार चोपड़ा ने किया और संचालन वर्षा बैद व निखिल कोटेचा ने किया