तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सोलहवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

दिल्ली

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सोलहवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

अध्यात्म साधना केंद्र, महरौली में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) दिल्ली-NCR की गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाज़ियाबाद शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में 16वां स्थापना दिवस, प्रेक्षा ध्यान कार्यशाला एवं इंटर-ब्रांच कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय नाहटा ने की। इस अवसर पर TPF गौरव के.सी. जैन, नॉर्थ ज़ोन सचिव राहुल बोथरा, NEC सदस्य प्रसन्न सुराना, नवनीत दुगर, अजय संचेती, संजय चोरड़िया सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। प्रेक्षा ध्यान सत्र, संगीतमय प्रस्तुतियाँ और प्रेरणादायक वक्तव्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। आपसी समर्पण और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में 35 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत के विजन 'Involve – You Matter' को आत्मसात करते हुए संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। TPF दिल्ली-NCR परिवार ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और भविष्य में इसी प्रकार के प्रेरक आयोजनों की कामना की।