
संस्थाएं
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सोलहवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) का 16वां स्थापना दिवस अणुव्रत भवन, नागपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत माण्डोत की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ TPF नागपुर अध्यक्ष राहुल कोठारी ने स्वागत भाषण से किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत माण्डोत ने SHINE मॉडल और INVOLVE - You Matter थीम के माध्यम से संगठन की गतिविधियों और प्रत्येक सदस्य की भागीदारी की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने शिक्षा सहयोग, परामर्श जैसे प्रकल्पों की जानकारी देते हुए समाज के प्रोफेशनल्स से अधिक सहभागिता का आह्वान किया। पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश चोपड़ा ने बताया कि TPF प्रतिभाओं को मंच देकर उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास में सहायक बन रहा है। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष सीए प्रियांक जैन ने 'ReKonnect' योजना की जानकारी साझा करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में राइजिंग स्टार अवार्ड से सक्षम दुगड़ और अरिहंत पटावरी को सम्मानित किया गया। संचालन सचिव सीए विवेक पारख ने प्रभावशाली ढंग से किया तथा उपाध्यक्ष प्रथम एडवोकेट शिवाली पुगलिया ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष विजय रांका, पूर्व अध्यक्ष सुनील छाजेड़, मनोज बेताला, विकास और मुकेश बुच्छा, महावीर बोथरा, तेयुप सचिव अंकुर बोरड़, TPF कोषाध्यक्ष सीए सौरभ दफ्तरी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।