
संस्थाएं
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सोलहवें स्थापना दिवस पर विविध आयोजन
मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, इंदौर द्वारा TPF के 16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 'तनाव: कारण, चुनौतियाँ एवं निवारण' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र व मंगलाचरण से हुआ। बालिका अवनी जैन ने आचार्य महाप्रज्ञ जी को भावभीनी गीतिका अर्पित की। TPF इंदौर अध्यक्ष चंद्र कुमार भटेरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष निर्मल नाहटा ने समाज की ओर से अभिवादन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने SHINE मॉडल, शिक्षा सहयोग योजना, और तनाव प्रबंधन पर केंद्रित TPF की गतिविधियों की जानकारी दी। मुनि अर्हत कुमार जी ने तनाव के कारणों व उनके आध्यात्मिक समाधान पर उद्बोधन प्रदान किया। मुनि भरत कुमार जी ने TPF की भूमिका व तनाव से निपटने पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में हितेंद्र मेहता, विमल घोड़ावत एवं मनीष बोरड का सम्मान किया गया। CA विकास बेद व CA सोहित कोटड़िया को 'मोस्ट एक्टिव मेंबर' के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निवृत्तमान अध्यक्ष सोहित कोटड़िया ने किया और मंत्री द्वारा आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। सज्जन भटेरा परिवार का आयोजन में सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।