
संस्थाएं
सरगम प्रतियोगिता में हुई सुरमयी प्रस्तुतियाँ
सरगम क्वार्टर फाइनल-3 का का भव्य आयोजन वाशी, नवी मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद वाशी-नवी मुंबई के आयोजन में यह राष्ट्र स्तरीय संगीत प्रतियोगिता भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन, वाशी में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा द्वारा किया गया। शुभारंभ अर्जुन सोनी द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चार से हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर राजुल सुराणा ने प्रभावशाली अंदाज में किया। स्वागत भाषण तेरापंथ युवक परिषद वाशी के अध्यक्ष अरविंद खाटेड ने प्रस्तुत किया।
देश के विभिन्न राज्यों से आई 12 टीमों ने भाग लेकर दो राउंड में अपनी सुरमयी प्रस्तुतियाँ दीं—प्रथम राउंड में तीर्थंकर स्तुति और द्वितीय राउंड में गणाधिपति आचार्य तुलसी पर आधारित प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन दोनों राउंड्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 6 टीमों को सरगम सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया। चयनित टीमों में तरंगिणी (दिल्ली), अंतरनाद (भांडुप), समर्पण (चेन्नई), ताल तरंग (मुंबई), स्वरांगिणी (डोंबिवली), तथा अमृतध्वनी (डोंबिवली) शामिल थीं। प्रतियोगिता का मूल्यांकन मनीषा एवं निलेश गायकवाड़ ने किया।
इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक अभातेयुप कार्यकारिणी एवं सरगम टीम के सदस्य अर्जुन गर्व सोनी रहे, जबकि आतिथ्य-सत्कार का दायित्व तेरापंथ युवक परिषद वाशी एवं युवा साथी टीम द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही, जिनमें अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भलावत एवं संदीप कोठारी एवं वर्तमान पदाधिकारी शामिल थे। इसके अलावा सरगम टीम एवं अभातेयुप कार्यकारिणी के अनेक सदस्य भी उपस्थित थे।
स्थानीय स्तर पर तेरापंथी सभा वाशी के अध्यक्ष पंकज चंडालिया, भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश बोहरा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मदनलाल तातेड़, मुंबई सभा मंत्री दिनेश सुतरिया, तेयुप पदाधिकारी, महिला मंडल वाशी की अध्यक्षा रेखा कोठारी तथा मंत्री सीमा मेहता की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील कोठारी, शंकर कोठारी, महावीर सोनी, राकेश चंडालिया, नितेश बाफना और विनोद लोढ़ा का विशेष योगदान रहा। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद वाशी के कोषाध्यक्ष कैलाश गुंदेचा ने किया।