ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव

संस्थाएं

ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव

भुवनेश्‍वर
ज्ञानशाला के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण किया तथा तेयुप द्वारा ज्ञानशाला सहयोगी जितेंद्र बैद ने कार्यक्रम का संचालन किया। तेयुप अध्यक्ष विवेक बेताला तथा महिला मंडल की उपाध्यक्षा संतोष सेठिया ने अपने विचार रखे। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने गीतिका नर्त्य तथा मंत्रों का उच्चारण किया। वरिष्ठ श्रावक प्रकाश बेताला ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी की अनुपम देन हैज्ञानशाला। भुवनेश्‍वर से लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी ने ज्ञानशाला के बारे में अपने विचार रखे तथा कहा कि यह समाज के लिए आवश्यक उपक्रम है। सभाध्यक्ष ने सांसद का स्वागत किया। लक्ष्मण महिपाल जो अग्रवाल समाज से हैं, ज्ञानशाला की प्रशंसा की तथा डिजिटल ज्ञानशाला के लिए जो भी खर्च आएगा अनुदान के रूप में देने की घोषणा की। समाज ने उनके प्रति आभार व्यक्‍त किया। माहेश्‍वरी समाज से लालचंद मेहता, उमेश खंडेलवाल तथा अन्य जैन समाज से शुभकरण भूरा, नोरतन बोथरा आदि की उपस्थिति रही। ज्ञानशाला के बच्चों को विभिन्‍न प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कृत उनके ही अभिभावकों द्वारा किया गया। शिशु संस्कार बोध 1 से 5 तक का रिजल्द सुनाते हुए बच्चों को सम्मानित किया गया। नयन तारा सुखाणी ज्ञानशाला संयोजिका ने अपने विचार रखे। सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने समाज को आह्वान किया कि सद्संस्कारों के लिए अपने बच्चों को ज्ञानशाला में अवश्य भेजें तथा इससे संबंधित सभी जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।