
संस्थाएं
ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक पिकनिक का आयोजन
तेरापंथ सभा के तत्वावधान में ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों के लिए एक ज्ञानवर्धक पिकनिक का आयोजन किया गया। बच्चों को मेडलैब-साइंस पार्क ले जाया गया, जहां उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक और मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। पंकज मेहता एवं डॉ. रुचि मेहता ने बच्चों को खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ज्ञानशाला से आत्मिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। सभाध्यक्ष सुरेश बरड़िया एवं मंत्री अनिल दक ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और प्रशिक्षक बहनों के समर्पित श्रम की सराहना की। तत्पश्चात गंगाम्मा सर्कल स्थित पुखराज और राजेश बोहरा के निवास स्थान पर बच्चों ने साध्वी सोमयशा जी के दर्शन और सेवा का लाभ लिया। साध्वीश्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी यात्राएं बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाती हैं। उन्होंने विनम्रता बनाए रखने और देव-गुरु-धर्म में श्रद्धा रखने का संदेश दिया। साध्वी डॉ. सरलयशा जी एवं साध्वी ऋषिप्रभा जी ने बच्चों से संवाद करते हुए ज्ञानशाला के महत्व को समझाया और अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी। पुखराज एवं भाग्यवंती बोहरा परिवार ने बच्चों को उपहार भेंट किए। निशा बोहरा एवं गंगाम्मा सर्कल के बच्चों को ज्ञानशाला से जुड़ने के अपने अनुभव साझा किए। इस पिकनिक की सफलता में प्रशिक्षक बहनों का विशेष सहयोग रहा। कुल 45 बच्चों की सहभागिता इस आयोजन में रही।