नशामुक्ति निरोधक दिवस कार्यक्रम आयोजित

संस्थाएं

इचलकरंजी।

नशामुक्ति निरोधक दिवस कार्यक्रम आयोजित

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के निर्देशन में, ‘नशामुक्ति निरोधक दिवस’ के रूप में अणुव्रत समिति इचलकरंजी द्वारा गोविंदराव स्कूल एंड कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नशामुक्ति पर अणुव्रत समिति की ओर से स्पीकर के रूप में पधारे दिनेश छाजेड़ (राष्ट्रीय संयोजक, नशामुक्ति अभियान) ने सभी विद्यार्थियों को समझाया कि यदि आप नशा करते हैं तो इससे न केवल आपका शारीरिक नुकसान होता है, बल्कि आपके परिवार को भी कष्ट और हानि होती है। नशा व्यक्ति के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए। प्राध्यापक एवं शिक्षकगण ने अणुव्रत समिति के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विकास सुराणा ने जीवन विज्ञान एवं डिजिटल डिटॉक्स के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर समिति के सचिव संतोष भंसाली, सह सचिव डिंपल भंसाली, कार्यकारिणी सदस्य अंकुश बाफना सहित अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।