
संस्थाएं
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
जयपुर। राजस्थान पत्रिका एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर के अवसर पर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अणुविभा केन्द्र, मालवीय नगर, जयपुर में किया गया। न्यास के चेयरमैन रवि छाजेड़ ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, शुगर व वज़न की जांच पूर्णतः निःशुल्क की गई। शिविर में 55 जनों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में श्रेयांस बैंगानी का श्रम उल्लेखनीय रहा।