नूतन एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

संस्थाएं

विजयनगर।

नूतन एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप विजयनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, मागड़ी रोड में नवीन एक्स-रे मशीन का शुभारंभ साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य एवं अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि के साथ सम्पन्न हुआ। साध्वी संयमलता जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एक सराहनीय आयाम है और विजयनगर में इसकी स्थापना विशेष रूप से उल्लेखनीय है। साध्वी मार्दवश्री जी ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए युवाओं से संघ सेवा के प्रति और अधिक जागरूकता का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने विजयनगर द्वारा रिकॉर्ड सातवीं एटीडीसी स्थापना के उपरांत अब बड़े और स्थाई प्रकल्पों जैसे अस्पताल निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विमल कटारिया, अभातेयुप उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत, महामंत्री अमित नाहटा, एटीडीसी प्रभारी राकेश पोखरणा, विजयनगर प्रभारी रोहित कोठारी और श्रेयांस गोलछा ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता मनोहरलाल बाबेल परिवार के राकेश, मुकेश, दर्शन व चिरायु बाबेल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अभातेयुप परिवार, सभा पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्षगण, संस्कारक विकास बांठिया, विनय पितलिया, प्रबंध मंडल सदस्य सहित कार्यसमिति व परिषद परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन विकास बांठिया ने किया तथा आभार संजय भटेवरा ने व्यक्त किया।