दायित्व बोध ग्रहण समारोह

संस्थाएं

राजराजेश्वरी नगर।

दायित्व बोध ग्रहण समारोह

तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर का शपथ-ग्रहण तथा दायित्व-हस्तांतरण समारोह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर, राजराजेश्वरी नगर में जैन संस्कारक दिनेश मरोठी ने साध्वी पुण्ययशा जी के सान्निध्य में संपन्न कराया। साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तुलसी संगीत सुधा के सदस्यों ने विजय गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद दिनेश मरोठी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। निवर्तमान अध्यक्ष बिकाश छाजेड़ ने नव-मनोनीत अध्यक्ष विक्रम महेर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं। विक्रम महेर ने अपनी टीम की घोषणा की—उपाध्यक्ष प्रथम विपुल पितलिया, उपाध्यक्ष द्वितीय प्रवीण बैद, मंत्री संदीप बैद, सह-मंत्री प्रथम महेश मांडोत, सह-मंत्री द्वितीय विपिन पितलिया, कोषाध्यक्ष विनीत सेठिया और संगठन मंत्री सौरभ दुगड़—सहित सलाहकारों व कार्य-समिति सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अभातेयुप निर्देशित योजनाओं के साथ नए आयाम स्थापित करने का आह्वान किया। साध्वीश्री ने नए पदाधिकारियों को संकल्पों पर अमल करते हुए संघहित में कार्य करने की प्रेरणा दी। अभातेयुप से दिनेश मरोठी, शाखा प्रभारी विशाल पितलिया, आरआर नगर सभा अध्यक्ष राकेश छाजेड़, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज डागा और महिला मंडल अध्यक्षा मंजू बोथरा ने भी नई टीम को बधाई दी। समारोह में अभातेयुप परिवार, तेयुप आरआर नगर के पूर्व अध्यक्ष, सभा, ट्रस्ट ,महिला मंडल, ज्ञानशाला व अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी तथा श्रावक समाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष गुलाब बांठिया ने किया तथा आभार परिषद मंत्री संदीप बैद ने व्यक्त किया।