ज्ञानशाला दिवस का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस का आयोजन

कोयंबटूर
मुनि सुधाकर जी एवं मुनि नरेश कुमार जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के मंगलाचरण से हुई। तत्पश्‍चात सभा उपाध्यक्ष उत्तम पारख एवं ज्ञानशाला संयोजिका मंजु गीड़िया ने अपने विचार रखे। प्रशिक्षिकाओं द्वारा ज्ञानशाला के महत्त्व पर सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। उसके बाद वर्ष 2019 व 2020 के श्रेष्ठ ज्ञानार्थी, पर्युषण आराधना पत्र आदि विजेता बच्चों को एवं शिशु संस्कार बोध भाग-1 से 5 में प्रथम, द्वितीय आने वाले बच्चों एवं अन्य बच्चों का प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार द्वारा सम्मान किया गया। ज्ञानशाला के प्रशिक्षिकों का सम्मान किया गया। ज्ञानशाला प्रशिक्षिका सरला बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षिक भावना मांडोत ने एवं स्नेहलता नाहटा ने किया। ज्ञानशाला दिवस के आयोजन के अगले सत्र में बच्चों के लिए 25 बोल पर आधारित रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज का आयोजन दो ग्रुप में किया गया, 5 से 10 साल के बच्चों के लिए एवं 10 साल से ऊपर के बच्चों के लिए। बच्चों ने खूब उत्साह के साथ उसमें भाग लिया एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। 5 से 10 साल के बच्चों के लिए क्विज का संचालन ललिता बरलोटा एवं ज्योति बुरड़ ने किया एवं 10 साल से ऊपर के बच्चों के लिए क्विज का आयोजन आरती रांका एवं कनक बुच्चा ने किया। अंत में कन्या मंडल की बहनोंख्याति सेमलानी एवं श्रुति बाफना ने ज्ञानशाला के बच्चे एवं प्रशिक्षिकों के लिए रोमांचक गेम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 35 बच्चे उपस्थित रहे एवं 20 प्रशिक्षक बहनों ने अपना सहयोग दिया।