अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

गोरेगांव, मुंबई

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

अणुव्रत समिति मुंबई (क्षेत्र गोरेगांव) एवं तेरापंथ युवक परिषद गोरेगांव द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, नशा मुक्ति अभियान एवं 'फिट युवा – हिट युवा' कार्यक्रम का सफल आयोजन दो अलग-अलग स्थानों पर किया गया। प्रज्ञा बोधिनी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन मुख्यतः विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं के लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य प्रशिक्षिकाएं बबिता बैद एवं सायरा बेद रहीं। उन्होंने अत्यंत सरल और प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों को प्रायोगिक गतिविधियाँ करवाईं। आंख, कान, गर्दन की क्रियाएं, ध्यान, मंत्रों एवं ध्वनि तरंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को तनावमुक्त जीवन जीने, परीक्षा संबंधी मानसिक दबाव को दूर करने एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने के सरल उपाय बताए गए। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति गोरेगांव की संयोजिका डिंपल हिरण ने किया। सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बच्चों को सकारात्मक आचरण अपनाने व समाज हित में सक्रिय रहने की प्रेरणा दी। तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरड़िया ने योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आह्वान किया। आयोजन के प्रायोजक के रूप में सुनील हिरण परिवार का विशेष सहयोग रहा। दूसरा कार्यक्रम तेरापंथ भवन में हुआ, जिसका शुभारंभ तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरड़िया के स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य प्रशिक्षक उपासक सुरेश ओस्तवाल एवं सहयोगी अशोक चौधरी ने उपस्थितजनों को योग, ध्यान एवं महाप्राण ध्वनि के प्रयोग करवाए। उन्होंने बताया कि योगिक क्रियाओं द्वारा तनाव और बीमारियों से मुक्ति पाकर हम शारीरिक और मानसिक रूप से ऊर्जावान रह सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं का समाधान भी प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। इस आयोजन में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल, अणुव्रत समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री हितेश राठौड़ द्वारा किया गया।