
संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन
योग केवल व्यायाम नहीं, यह जीवन जीने की एक कला है। इसी भावना को आत्मसात करते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में 'फिट युवा – हिट युवा' अभियान के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन क्षेत्र के वन शॉट टर्फ मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हुआ। तत्पश्चात परिषद अध्यक्ष आदेश चौरड़िया ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए कहा कि 'योग न केवल शरीर का अनुशासन है, बल्कि यह मन का नियंत्रण और आत्मा का स्पंदन है।' सभा उपाध्यक्ष मदन चंद नाहटा तथा अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष मनीष कुमार बैद एवं संजय पारख ने भी अपने विचार व्यक्त किए। योग सत्र का संचालन जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय से योग शिक्षा में उपाधि प्राप्त देबिका पोरेल एवं सायंती सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सरल एवं प्रभावी ढंग से सूर्य नमस्कार, विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम की सफलता में श्रीयांश एवं रियांश भंसाली परिवार का योगदान प्रायोजक के रूप में रहा। कार्यक्रम का संचालन अमित बेगवानी ने किया तथा सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रवीण बैंगानी ने व्यक्त किया। आयोजन की सफलता में अभिषेक खटेड़, करण गोलछा और मिथलेश बैद का विशेष श्रम एवं समर्पण उल्लेखनीय रहा।