अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

चेन्नई

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

तेरापंथ महिला मण्डल, किलपॉक द्वारा इको पार्क, चेतपेट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। नमस्कार महामन्त्र के पश्चात महाप्राण ध्वनि से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। छवि सुराणा ने यौगिक क्रियाएं, प्रेक्षा प्रशिक्षिका भारती मुथा एवं साधना परमार ने ध्यान, योगासन के प्रयोग करवाए। किलपॉक पुलिस उप आयुक्त झरीना बेगम, अन्य तीन क्षेत्रों के उप आयुक्त तथा अनेकों गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में सहभागी बने। उन्होंने योगाभ्यास कार्यक्रम के सुन्दर संचालन की सराहना की और आग्रह किया कि नियमित यह कार्यक्रम कराएं तो और भी जनोपयोगी रहेगा। किलपॉक महिला मण्डल अध्यक्षा अनिता सुराणा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। महिला मण्डल राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या माला कातरेला ने तमिल भाषा में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर किलपाक तेरापंथ सभाध्यक्ष अशोक परमार एवं पदाधिकारीगण, महिला मण्डल पदाधिकारी गण, सदस्य एवं अच्छी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। चारों पुलिस उप आयुक्त का महिला मण्डल द्वारा अभिनन्दन किया गया। मंत्री वनिता नाहर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।