
संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेयुप अमराईवाड़ी-ओढ़व द्वारा हिट युवा फिट युवा अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर तीन योग शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री हेमंत पगारिया द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से हुई। स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष अशोक पगारिया ने दिया और योग से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। योग शिविर क्रमशः (1) ATDC के बाहर, (2) वस्त्राल स्थित जडेश्वर गार्डन में तथा (3) Happy Tots Pre School में आयोजित किए गए। इन शिविरों में तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मंडल, किशोर मंडल, जैन समाज एवं पटेल समाज के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। योग कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षक डॉ. हेत्वी पटेल, मीनल कदमालिया, डॉ. धर्मेंद्र पटेल और संध्या जैन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने दैनिक जीवन में योग के महत्व और उसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षकों ने उपस्थित सदस्यों को योगासन एवं व्यायाम का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम के संयोजन में जिनेश बाफना, दिलीप टोडरवाल, पिंटू दुगड़ और मयंक गेलड़ा ने अपनी कार्यक्षमता का परिचय देते हुए अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर में लगभग 80 सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री हेमंत पगारिया ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।