
संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में फिट युवा हिट युवा अभियान के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 'योगा से होगा 2.0' कार्यक्रम का आयोजन अर्हम् भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। अभातेयुप के राष्ट्रीय 'फिट युवा हिट युवा' दक्षिण प्रभारी राकेश पोखरणा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की उन्नति हेतु नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। 'योगा से होगा' कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरनेशनल योगा ट्रेनर शिवराज एवं मानसा ने सभी प्रतिभागियों को सहज रूप में योग एवं ज़ुम्बा का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा विजयनगर अध्यक्ष मंगल कोचर, तेयुप परिवार, महिला मंडल अध्यक्षा मंजू गादिया ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में अर्हम् मित्र मंडल के मंत्री विनोद पारख, तेयुप प्रबंध मंडल, पूर्व अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य एवं अनेक संभागियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री संजय भटेवरा ने किया।