अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

जोधपुर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार YOGA SE HOGA 2.0 अभियान के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभा, महिला मंडल और परिषद तीनों संगठनों ने एकजुट होकर इस आयोजन में भाग लिया। योग सत्र का संचालन योग प्राशिक्षिका विनीता सेठिया के मार्गदर्शन में हुआ। कुल 20 प्रतिभागियों ने इस सत्र में भाग लेकर योग का अभ्यास किया और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।