अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

मुंबई

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

चौगुले हाई स्कूल, बोरीवली के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जीवन विज्ञान पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीवन विज्ञान की मुख्य प्रशिक्षिका उषा कच्छारा एवं हेमलता जैन सोनी ने किया। उनके साथ सहयोगी के रूप में विमला पटेल एवं शांता वोरा भी उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम स्कूल की प्रिंसिपल प्रतीक्षा वनमाली ने सभी प्रशिक्षकों का स्वागत किया। तत्पश्चात कक्षा पाँचवीं से आठवीं तक के लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों को उषा कच्छारा द्वारा जीवन विज्ञान की संक्षिप्त एवं प्रभावशाली जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाप्राण ध्वनि, गर्दन की योगिक क्रियाएं, कायोत्सर्ग, दीर्घ श्वास, प्रेक्षाज्ञान आदि का अभ्यास करवाया गया, जिसे हेमलता सोनी और विमला पटेल ने प्रायोगिक रूप में सम्पन्न करवाया।