अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश के कोने-कोने में हुए विविध आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद द्वारा तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में भव्य योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजिका प्रभा दूगड़ द्वारा पंच परमेष्ठी को नमन करते हुए की गई। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का मंगलाचरण साध्वी मेरुप्रभा जी एवं साध्वी दक्षप्रभा जी द्वारा अर्हम् धुन के साथ किया गया।
साध्वी मयंकप्रभा जी ने पाँच केंद्रों पर ध्यान कराते हुए उदाहरण सहित समझाया कि हमारे शरीर में विद्यमान पाँचों तत्वों को संतुलन में रखते हुए योग और प्राणायाम के माध्यम से हम स्वयं को निरोग रख सकते हैं। साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ने अपने संबोधन में तन और मन को स्वस्थ बनाए रखने हेतु उपयोगी और सरल सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि बीपी, शुगर, थायरॉइड जैसी आम बीमारियों से बचने के लिए छोटे-छोटे उपाय अपनाकर नियमित अभ्यास से अनेक व्याधियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नमिता सिंघी एवं निवर्तमान मंत्री सुशीला मोदी भी उपस्थित रहीं। योग दिवस के इस विशेष कार्यक्रम में प्रभावती ज़ोन, दमयंती ज़ोन एवं दीपानंदन ज़ोन ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। अंत में, मंत्री अनिल दूगड़ ने साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों एवं सहभागीजन का आभार प्रकट किया।